बिना किसी मतभेद के विराट कोहली को इस समय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है और अपने समय में वसीम अकरम भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे।
कोहली को रन बनाने की भूख है और वह लगातार ऐसा करते जा रहे हैं लेकिन हर खिलाड़ी की कोई ना कोई कमजोरी जरुर होती है और कोहली भी उससे अछूते नहीं हैं। स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ कोहली हमेशा जूझते नजर आये हैं। जब भी गेंदबाज गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर फेंकता है कोहली उसका पीछा करते हैं और स्लिप में कैच थमा देते हैं। इसी तरह अंदर आने वाली गेंदों पर भी कोहली कई बार एलबीडबल्यू या बोल्ड आउट हुए हैं।
इसलिए कोहली को उस गेंदबाज के सामने खेलते देखना जिसने अपने पुरे करियर में ऐसी ही गेंदबाजी की है, काफी दिलचस्प होता। वसीम अपने दौर में इसी तरह की गेंदों से सभी बल्लेबाजों को परेशान करते थे। सोचिये वह मुकाबला कैसा होगा जब कोहली और अकरम दोनों अपने पुरे लय होते?