मैं बिना किसी हिचकिचाहट के यह बात बोल सकता हूँ कि शेन वार्न क्रिकेट खेलने वाले स्पिनरों में सर्वश्रेष्ठ है। भले की मुरलीधरन के मुकालबे उनके विकेटों की संख्या कम हो लेकिन उनका जो गेंदबाजी करने का तरीका था और वह जिस माहौल में गेंदबाजी करते थे, वही उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाता है।
वार्न ने विश्व के लगभग सभी बल्लेबाजों को परेशान किया है। वह इस पीढ़ी के बल्लेबाजों के खिलाफ कितने खतरनाक साबित होते जहाँ स्पिन खेलने वाले कई बल्लेबाज हैं?
स्पिन को अच्छा खेलने वाले बल्लेबाजों की बात करे तो हमारे दिमाग में कई नाम आते हैं और उसमें इंग्लैंड के जो रूट भी शामिल हैं। रूट ने अश्विन, रविन्द्र जडेजा, यासिर शाह और रंगना हेराथ जैसे गेंदबाजों पर हावी होकर बल्लेबाजी की है तो इन दोनों एशेज प्रतित्द्वंदी में कैसा मुकाबला होता? आपको लग सकता है कि वार्न हावी रहते लेकिन रूट को भी कम नहीं आँका जा सकता है।