अगर स्पिन को अच्छा खेलने वाले बल्लेबाजों की बात की जाये तो हमारे दिमाग में ज़हीर अब्बास का नाम जरुर आएगा। अपने समय में ज़हीर स्पिन खेलने वाले सबसे अच्छे बल्लेबाजों में गिने जाते थे और अगर सर्वकालिक सूची भी बनाई जाये तो उसमें शीर्ष-10 में जरुर शामिल होंगे। उनके अंदर यह काबिलियत थी कि वह गेंदबाज के हाथ से ही गेंद की दिशा समझ लेते थे।
‘एशियाई ब्रेडमैन’ के नाम से मशहूर ज़हीर भारतीय स्पिन चौकड़ी के लिए बुरे सपने की तरह थे, यही गेंदबाज उस समय सर्वश्रेष्ठ स्पिनर माने जाते थे। क्या ज़हीर ऐसा ही प्रदर्शन मुरलीधरन के खिलाफ कर सकते थे, जिनके नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का कीर्तिमान है?
श्रीलंका का यह स्पिन गेंदबाज अपनी घुमती गेंदों पर बल्लेबाज को पिच पर नाचने को मजबूर कर देता था। इसलिए ज़हीर और मुरली के बीच का मुकाबला देखने लायक होता।