2011 का साल भारतीय टीम के लिए लिए काफी शानदार रहा था। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम में 28 साल बाद विश्वकप पर कब्जा जमाया। परन्तु उसी साल भारतीय टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सरजमीं पर काफी खराब प्रदर्शन किया।
विश्वकप जीत के कुछ ही महीनों बाद इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम वहां खेली 4 टेस्ट मैच की सीरीज के सारे मैच हार गई। उसके कुछ समय बाद भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची लेकिन वहां भी परिणाम कुछ इसी तरह का रहा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4-0 से सिरीज़ अपने नाम कर लिया।
विश्वकप जीतने के एक साल के अंदर ही धोनी की कप्तानी पर सवाल उठने लगे और उनके बाहर होने की बात चलने लगी लेकिन श्रीनिवासन ने बीच मे आकर धोनी को बचा लिया।
इसके बाद 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतकर विदेशी धरती पर 3 साल बाद कोई टेस्ट मैच अपने नाम किया।