आईपीएल शुरू होने के बाद से कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन के दम अपनी पहचान बनाई और उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का भी मौका मिला। इस तरह यह कहा आईपीएल भारतीय क्रिकेट के लिए काफी फायदेमंद रहा है लेकिन कई बार आईपीएल को लेकर ऐसी बातें सामने आई है कि लोगों का भरोसा इस पर से डगमगाने लगता है।
2013 में ऐसा ही एक विवाद सामने आया जब राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ी श्रीसंत, अंकित चवन और अजीत चंदीला को स्पॉट फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मेयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा पर भी सट्टा लगाने का आरोप लगा।
इन सब के बाद 3 खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया वहीं चेन्नई और राजस्थान की टीम को 2 सालों के लिए बर्खास्त कर दिया गया।