क्रिकेट के 10 ऐसे पारिवारिक संबंध जिनके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा

viswanath

खेल में सबसे आम कहावतों में से एक है 'क्रिकेट रन्स इन दी फैमिली', जहाँ एक तरफ पिता-पुत्र, भाईयों की जोड़ियाँ बहुत बड़ी मात्रा में पूरे विश्व भर में पाई जाती हैं, वही बहुत से क्रिकेटरों के बीच कई अन्य प्रकार के संबंध भी रहे हैं। ज्यादातर इन पर काफी ध्यान नहीं दिया गया है। आईये एक नज़र सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से कुछ के बीच दस ऐसे पारिवारिक संबंध पर डालते हैं: # 10 सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ 70 के दशक के दौरान, भारतीय क्रिकेट के गलियारों में सर्वव्यापी बहस थी कि सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ में कौन ज्यादा अच्छा बल्लेबाज था, इसके बारे में राय हमेशा बंटी रही। हालांकि कई लोगों का मानना था कि गावस्कर तकनीकी तौर पर बेहतर थे। लंबे समय के लिए भारतीय क्रिकेट के स्तम्भ रहे दो बल्लेबाजों में एक और बंधन भी है जो इन दोनों को जोड़ता है। विश्वनाथ की शादी गावस्कर की बहन कविता से हुई है। विश्वनाथ के लिए गावस्कर का सम्मान इस बात से पता चलता है कि गावस्कर ने अपने बेटे का नाम रोहन जयविश्व गावस्कर रखा है। जहाँ रोहन का हिस्सा सुनील गावस्कर की ओर से प्रतिष्ठित रोहन कन्हई के लिये श्रद्धांजलि था, तो मशहूर बल्लेबाज ने एमएल जैसिम्ह और विश्वनाथ को भी सम्मान दिया। # 9 ब्रायन लारा और डैरेन ब्रावो 8ed75-1506108773-800 जब डैरेन ब्रावो ने 2009 में किंग्स्टन में भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच में कदम रखा, तो दर्शकों ने उनके शॉट को ब्रायन लारा की तरह पाया। उच्च बैकलिफ्ट से लेकर शानदार कट शॉट तक, बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरी तरह से ब्रायन लारा के कार्बन-प्रतिलिपि प्रतीत हो रहे थे। शायद दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों की शैली में आश्चर्यजनक समानता उनके परिवारिक संबंधों से उठी। ड्वेन ब्रावो और डैरेन ब्रावो, ब्रायन लारा के पहले चचेरे भाई हैं। # 8 बाबर आज़म और अकमल परिवार 7957a-1506109077-800 हाल के दिनों अकमल परिवार को क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिलनी चाहिए। कामरान अकमल, उमर अकमल, और अदनान अकमल तीनों भाइयों ने पाकिस्तान की तरफ से कई मैच खेले हैं। लेकिन शायद बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक चौथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर भी इसी परिवार से उभरा है। ये क्रिकेटर है पाकिस्तान क्रिकेट का इस वक्त का बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम। 22 साल की उम्र में बाबर आजम का 31 एकदिवसीय मैचों में 53.88 का बेहतरीन बल्लेबाजी औसत है। यह भी उल्लेखनीय है कि उमर अकमल पाकिस्तानी लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के दामाद है। # 7 एलेक स्टीवर्ट और मार्क बुचर 22c08-1506109174-800 इंग्लिश क्रिकेट में सबसे सख्त और ज्यादा प्रचारित कहानियों में से एक है मार्क बुचर का निजी जीवन। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने सरे और इंग्लैंड टीम के साथी एलेक स्टीवर्ट की बहन के साथ-साथ पूर्व टेस्ट ओपनर मिकी की बेटी से शादी की। ऐसा लग रहा था कि बुचर के लिए चीजें सुचारू रूप से चलती चली जा रही थी, जब तक कि उनके अतिरिक्त-वैवाहिक मामले के चलते शादी समाप्त नही हो गई। इसी अवधि के दौरान, बुचर को खुद भी मैदान पर एक कष्टप्रद समय का सामना करना पड़ा। टीम से अंदर बाहर हुए तो हुए साथ ही 2001 में एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में नाबाद 173 रनों की पारी खेलकर मजबूत इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया। # 6 अजय जडेजा और नवनगर शाही परिवार c3e19-1506109384-800 बहुत से लोग नहीं जानते कि अजय जडेजा के जन्म का नाम अजय सिंह जी जडेजा था। वह नवनगर के शाही परिवार से जुड़े हुए है, जिन्होंने क्रिकेट में काफ़ी छाप छोड़ी है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 15 टेस्ट और 1 96 एकदिवसीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अपनी बहुमुखी बल्लेबाजी के साथ, वह 90 के दशक के दौरान भारत की एकदिवसीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे। वह के एस रणजीत सिंह जी और के एस दुलीप सिंह जी से जुड़े हैं, जिनके सम्मान में नामित प्रतिष्ठित भारतीय टूर्नामेंट रखे गए हैं। # 5 महेंद्र नागमूतु और रोहन कन्ही / एल्विन कालीचरण db709-1506109515-800 गुयाना में एक तमिल मूल परिवार में पैदा हुए महेंद्र नागमुतो 2000 के दशक के शुरूआत में वेस्ट इंडीज़ के लिए एक उपयोगी लेग स्पिनर थे। अपने और चाचाओं रोहन और एल्विन कालिचरन से परे वह पूर्ण रूप से एक गेंदबाज के रूप में खेले। नागामुत्तु ने लेगस्पिन से 5 टेस्ट मैचों में 12 विकेट लिए और 24 एकदिवसीय मैचों से 18 विकेट लिए। उनके भाई विशाल ने गुयाना के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेला। # 4 यशपाल शर्मा और चेतन शर्मा 61289-1506109688-800 जावेद मियाँदाद द्वारा आखिरी गेंद पर छक्के से कही ज्यादा चीज़ों के लिये चेतन शर्मा का करियर याद किया जायेगा। 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी शानदार हैट्रिक विश्व कप के इतिहास में पहली हैट्रिक थी । उनकी शानदार स्विंग गेंदबाजी के दम पर 1986 में इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से यादगाद जीत दर्ज की थी। चेतन के चाचा यशपाल शर्मा भी एक बेहतरीन क्रिकेटर थे। यशपाल ने 1983 विश्व कप में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इंग्लैंड की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने शानदार 61 रन बनाए थे। # 3 डैरेन लेहमन और क्रेग व्हाइट adfb4-1506109780-800 डैरेन लेहमन और क्रेग व्हाइट आपस में रिश्तेदार हैं लेकिन दोनों ने क्रिकेट एक दूसरे के खिलाफ खेला है। लेहमन ने क्रेग व्हाइट की बहन एंड्रिया से शादी की है। दोनों ही खिलाड़ियों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 6 बार आमना-सामना हुआ है। हर बार लेहमन की टीम ने व्हाइट की टीम को हराया है। हालांकि व्हाइट ने 3 बार लेहमन को आउट किया है। # 2 मुशफिकर रहीम और महमदुल्लाह 7a7d6-1506110126-800 हालांकि यह अक्सर कहा जाता है कि मैदान में प्रवेश करने के बाद आप न दोस्त हैं न दुश्मन और वो भी जब आपकी टीम में ही मौजूद लोग रिश्तेदार हो तो और एक परिवार के सदस्य वाले एक पक्ष का नेतृत्व करना एक मुश्किल अनुभव साबित हो सकता है। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम ने ऐसी ही भावनाओं का अनुभव किया है क्योंकि टीम के साथी महमदुल्लाह भी उनके रिश्तेदार थे । टेस्ट मैचों में महमदुल्ला के खराब प्रदर्शन के बाद, अफवाहें थीं कि वह बांग्लादेश के कप्तान के साथ अपने व्यक्तिगत संबंध के कारण टीम में मौजूद थे। # 1 मिशेल स्टार्क और एलिसा / इयान हिली c8095-1506110303-800 जब हीली ने तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क से रिश्ता जोड़ा तो खबरें तो बनी ही साथ ही सबका ध्यान गया क्यूंकि असले हिली एक विकेटकीपर तो थी हीं साथ ही वह पूर्व विकेटकीपर इयान हीली की भतीजी भी हैं और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की विकेटकीपर हैं। अपने प्रदर्शन के अलावा उन्होंने बिग बैश लीग के दौरान कमेंटरी बॉक्स में बतौर अतिथि कमेंट्री भी की है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications