क्रिकेट में तेज गेंदबाजी का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे मुश्किल माना जाता है। बल्लेबाज को छकाते हुए जब गेंद तेजी से उनके पास से निकलती है या फिर बल्ले का किनारा लेकर फील्डर के पास जाती है, तो तेज गेंदबाजी का चार्म अपने मुकाम पर होता है।
क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे तेज गेंदबाजों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जिनकी गेंदबाजी स्पीड बल्लेबाज को क्रीज पर न टिकने का संकेत देती थी। शोएब अख्तर, ब्रेट ली, वसीम अकरम जैसे गेंदबाजों ने विश्व भर के बल्लेबाजों को अपनी तेज गेंदों से बहुत परेशान किया लेकिन जब बात भारतीय तेज गेंदबाजी की हो, तो कई ऐसे गेंदबाजों ने अपनी स्पीड से कमाल दिखाते हुए विदेशी बल्लेबाज के मन में तेज गेंदबाजी का खौफ भर दिया था।
आईये नजर डालते है भारत के सबसे 10 तेज गेंदबाजों पर :
अजीत अगरकर
भारतीय टीम के सबसे उम्दा गेंदबाजों में से एक अजीत अगरकर को हमेशा से नजरांदाज किया गया लेकिन वह वनडे फॉर्मेट में श्रीनाथ के बाद भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज थे, उन्होंने अपने वनडे करियर के 191 मैचों में 288 विकेट लिए। अजित अगरकर ने अपने जीवन की सबसे तेज गेंद 2001 में अपने करियर की शुरुआत में की, उन्होंने 146 की स्पीड से वह गेंद डाली थी।