भारतीय इतिहास के 10 शीर्ष तेज गेंदबाज

Rahul
aa

क्रिकेट में तेज गेंदबाजी का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे मुश्किल माना जाता है। बल्लेबाज को छकाते हुए जब गेंद तेजी से उनके पास से निकलती है या फिर बल्ले का किनारा लेकर फील्डर के पास जाती है, तो तेज गेंदबाजी का चार्म अपने मुकाम पर होता है।

क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे तेज गेंदबाजों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जिनकी गेंदबाजी स्पीड बल्लेबाज को क्रीज पर न टिकने का संकेत देती थी। शोएब अख्तर, ब्रेट ली, वसीम अकरम जैसे गेंदबाजों ने विश्व भर के बल्लेबाजों को अपनी तेज गेंदों से बहुत परेशान किया लेकिन जब बात भारतीय तेज गेंदबाजी की हो, तो कई ऐसे गेंदबाजों ने अपनी स्पीड से कमाल दिखाते हुए विदेशी बल्लेबाज के मन में तेज गेंदबाजी का खौफ भर दिया था।

आईये नजर डालते है भारत के सबसे 10 तेज गेंदबाजों पर :

अजीत अगरकर

भारतीय टीम के सबसे उम्दा गेंदबाजों में से एक अजीत अगरकर को हमेशा से नजरांदाज किया गया लेकिन वह वनडे फॉर्मेट में श्रीनाथ के बाद भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज थे, उन्होंने अपने वनडे करियर के 191 मैचों में 288 विकेट लिए। अजित अगरकर ने अपने जीवन की सबसे तेज गेंद 2001 में अपने करियर की शुरुआत में की, उन्होंने 146 की स्पीड से वह गेंद डाली थी।

मोहम्मद शमी

ms

भारतीय टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी तेज गेंदबाजी में वर्तमान समय में एक अलग पहचान बनाई हुई है। दाएँ हाथ के तेज गेंदबाज की लाइन और लेंथ पर मजबूत पकड़ उन्हें भारत का सबसे सफल गेंदबाज बनाती है। शमी में लगातार 140 से ऊपर गेंदबाजी करने की क्षमता है, उन्होंने अपने जीवन में 146 की स्पीड से सबसे तेज गति की गेंद फेकीं है।

ज़हीर खान

zk

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ज़हीर खान को भारत का गेंदबाजी विभाग में सचिन तेंदुलकर कहा था। ज़हीर खान भारत के लिए सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे। उनके द्वारा डाली गई रिवेर्स स्विंग और नक्कल गेंद सबसे सफल गेंद रही। ज़हीर ने भी अपने करियर में आसानी के साथ 140 से ऊपर गति की गेंदबाजी की और उनकी सबसे तेज गेंद 146 किमी प्रति घंटे के आसपास रही।

रूद्रप्रताप सिंह

rps

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भारतीय टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन किया था। उनकी तेज गेंदबाजी टी20 विश्वकप 2007 में बखुबी देखने को मिली थी। आरपी सिंह भारत के लिए 14 टेस्ट और 58 वनडे मैचों में 124 अन्तर्राष्ट्रीय विकेट अपने नाम किये। आरपी सिंह ने अपने जीवन की सबसे तेज गेंद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान 147 किमी. प्रति घंटा की स्पीड से डाली थी।

एस श्रीसंत

sss

विदेशी पिचों पर भारतीय टीम के सबसे उम्दा गेंदबाज रहे एस श्रीसंत ने भी अपनी तेज गेंदबाजी से बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 सीरीज में श्रीसंत ने भारत की तरफ से 5 विकेट लेते हुए अपने करियर की सबसे तेज 149 की स्पीड से गेंद डाली थी। हालांकि उनका करियर अभी फिक्सिंग के साये में जरुर है लेकिन इस गेंदबाज ने भारत की तरफ से 27 टेस्ट खेलते हुए 87 विकेट अपने नाम किये थे।

आशीष नेहरा

an

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए सिर दर्द साबित होते थे। उनकी अन्दर आती हुई गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाजों को खूब परेशान करती थी। नेहरा ने विश्व कप 2003 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ इसी विश्वकप में 149.7 की तीव्र गति से गेंद डाली थी।

उमेश यादव

uy

वर्त्तमान समय में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की कमान उमेश यादव के हाथों होती है। उनके मजबूत कंधे और फुर्तीला शरीर उन्हें एक पूर्ण तेज गेंदबाज बनाता है। उमेश यादव ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया में ट्राई सीरीज के दौरान श्रीलंका के खिलाफ 152.5 की स्पीड से गेंद डाली। यह गेंद उनके करियर की अभी तक की सबसे तेज गेंद है।

वरुण आरोन

va

घरेलू मैचों में अपनी तेज गेंदबाजी के कारण वरुण आरोन को भारतीय टीम में स्थान हासिल हुआ। वह लगातार 140 से ऊपर की स्पीड से गेंद फेंकने में सक्षम हैं। भारतीय टीम के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर, उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 152.5 की तीव्र गति से गेंद डाली थी, जो उनकी तेज गेंदबाजी की काबिलियत को दर्शाता है।

इशांत शर्मा

is

साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 साल के इशांत ने अपनी तेज गेंदबाजी से वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम करके रख दिया था। उस दौरे पर इशांत ने लगातार कई गेंद 150 के ऊपर से की और उनकी सबसे तेज गेंद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 152.6 रही। इशांत मौजूदा समय में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और अभी भी उनकी तेज गेंदबाजी वही बखुबी देखने को मिलती है।

जवागल श्रीनाथ

js

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम भारतीय टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाज जवगल श्रीनाथ का है। श्रीनाथ ने भारत के लिए 1990 में खेलना शुरू किया और 67 टेस्ट मैचों में उनके नाम 236 विकेट है। श्रीनाथ ने भारत के लिए 4 विश्व कप में हिस्सा लिया लेकिन विश्व कप 1999 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर और भारत के लिए सबसे तीव्र गेंद की, जिसकी स्पीड 154.5 किमी प्रति घंटा रही।