किसी बल्लेबाज के लिए अपने अंर्तराष्ट्रीय करियर को खत्म करने का सबसे शानदार तरीका क्या हो सकाता है? शतक, दोहरा शतक या फिर सबसे तेज टेस्ट शतक। मैकलम दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज हैं, इसलिए उनके नाम ये उपलब्धि जुड़ना शानदार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में साल 2016 में मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाया। ये उनके करियर की आखिरी पारी भी थी। गेंदबाजों की मददगार विकेट पर टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड पहले कर रहा था, 19 ओवर तक 32 रन व दो बल्लेबाज मैदान से बाहर जा चुके थे। उसके बाद कप्तान मैकुलम बल्लेबाजी के लिए उतरे। उनका ये आखिरी मैच था और उनकी टीम संकट में थी, इसलिए उन्होंने कांउटर अटैक किया। मैकलम ने अपनी पूरी पारी में 21 चौके व 6 छक्के लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों जेम्स पैटिंसन, जोश हेजलवुड व नाथन लायन की बखिया उधेड़ दी। हालांकि न्यूजीलैंड ये मैच हार गया था, लेकिन ने इतिहास की किताब में अपना नाम दर्ज करा लिया था। लेखक-चैतन्य, अनुवादक-जितेंद्र तिवारी