पर्थ के पेस विकेट पर डेनिस लिली व जेफ थामसन की जोड़ी किसी भी बल्लेबाज के दुस्वपन से कम नहीं होता था। तेज गेंदबाजों के वाका की पिच जन्नत की तरह है। खासकर पर्थ के विकेट पर ऑस्ट्रेलिया हमेशा एक खतरनाक टीम रही है। लेकिन 1975 में रॉय फ्रेडरिक ने कुछ और ही सोच रखा था। वेस्टइंडीज के इस सलामी बल्लेबाज ने तेज गेंदबाजों को निशाने पर लिया और धुआंधार बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के 329 रन के जवाब विंडीज ने मात्र 14 ओवर में 130 रन एक विकेट खोकर बना लिए थे। फ्रेडरिक ने 31 गेंदों में अर्धशतक व 71 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके अलावा वह 145 गेंदों में 169 रन बनाकर आउट हुए। तब तक वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ चुका था।
Edited by Staff Editor