साल 2009 में बल्लेबाजों को फेवर करने वाली वाका के पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने 520 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं बनाया था। जवाब में विंडीज ने जिस तरह से इस स्कोर का पीछा किया वह वाकई रोमांचक था। इसमें क्रिस गेल ने अपने पॉवर हिट का दम दिखाया और 70 गेंदों में शतक ठोंक दिया। क्रिस गेल इस मैच में शानदार 165 रन की पारी खेली। गेल ने कमजोर गेंदों को मैदान के पहुंचाने में कसर नहीं छोड़ी। हालांकि साथी बल्लेबाजों का साथ न मिलने से विंडीज ये मैच 35 रन से हार गया था।
Edited by Staff Editor