टेस्ट क्रिकेट के 10 सबसे तेज शतक

डेविड वॉर्नर- 69 गेंदों में

साल 2012 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, जहां टीम का प्रदर्शन बहुत ही बेकार था। ऑस्ट्रलिया ने पूरी सीरीज में भारतीय टीम दबाव में रही। पहला व दूसरा टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में भी 161 रन ढेर हो गयी थी। जवाब में डेविड वॉर्नर में शानदार खेल दिखाया। वॉर्नर जो छोटे प्रारूप में अपनी उपयोगिता दर्ज करा चुके थे, लेकिन उन्हें टेस्ट में खुद को साबित करना था। वॉर्नर ने उमेश यादव व विनय कुमार की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने 36 गेंदों में ही टीम का अर्धशतक पूरा किया। जबकि वॉर्नर ने 69 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया। वॉर्नर ने 180 रन की पारी खेली उन्हें इशांत शर्मा ने आउट किया, लेकिन उन्होंने तबतक ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की कर दी थी।