इस लिस्ट में शिवनारायण चन्द्रपॉल का नाम सबको हैरान कर सकता है, लेकिन गुयाना में 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 69 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। इस टेस्ट सीरिज में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने विंडीज के बल्लेबाजों में खौफ भर रखा था। चन्द्रपॉल जब मैदान में उतरे तब स्कोर 47/4 था। लेकिन 53 के स्कोर पर ब्रायन लारा भी आउट हो गये। दूसरे छोर से बढ़िया सपोर्ट नहीं मिल रहा था, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑलआउट करने की कोशिश में थी। जिसको देखते हुए चन्द्रपॉल ने गियर बदला और तेजी से रन बनाना शुरू किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ चन्द्रपॉल लेग साइड में काफी मजबूत थे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ उन्हें पैरों में गेंद फेंक रहे थे। जिसका फायदा उठाते हुए इस वेस्टइंडियन ने 69 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। उन्हें एंडी बिकल ने आउट किया था।