ये टेस्ट मैच बैटिंग ट्रैक पर खेला जा रहा था, साथ ही जैक ग्रेगरी का कैच भी तीन बार छूटा था। फिर भी ग्रेगरी का 67 गेंदों में शतक मायने रखता है। ये शतक तकरीबन 6 दशक तक सबसे तेज शतकों की लिस्ट में टॉप पर रहा था। 1921 में ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गया हुआ था। जहां दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और 128 पर उसके दो विकेट गिर गये थे। उसके बाद मैदान पर ग्रेगरी आये और उन्होंने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 67 गेंदों में शतक पूरा कर दिया। ग्रेगरी ने ये शतक मात्र 70 मिनट में पूरा किया था। जो समय के मामले में आ भी शीर्ष पर है।
Edited by Staff Editor