इस फ़ेहरिस्त में इस बल्लेबाज़ का होना चौंकाने वाला है, डीविलियर्स के नाम टेस्ट मैच में बिना शून्य के सबसे ज़्यादा पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। 78 मैचो के बाद पहली बार डीविलियर्स बिना रन बनाए आउट हुए थे। क्रिकेट के हरेक फ़ॉर्मेट में दक्षिण अफ़्रीका के इस बल्लेबाज़ का कोई जवाब नहीं, बड़े इत्मिनान से गैप ढूंढ निकाल लेना और मर्ज़ी के हिसाब से गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुंचा देना इस दाएं के बल्लेबाज़ के लिए बाएं हाथ का खेल है। लेकिन साल 2016 डीविलियर्स के लिए अच्छा नहीं जा रहा है, जोहांसबर्ग टेस्ट की तीसरी पारी में डीविलियर्स बिना रन बनाए आउट हुए थे और फिर अगले ही टेस्ट में दोनों पारियों में शून्य पर आउट होते हुए लगातार तीन पारियों में बिना खाता खोले आउट हुए। डीविलियर्स दूसरे दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में शून्य का चश्मा पहना हो। इत्तेफ़ाक से 2007 वर्ल्डकप में डीविलियर्स 4 बार शून्य पर आउट हुए थे।