8.हर्शल गिब्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 27 नवंबर 1996 को भारत के खिलाफ किया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 90 टेस्ट मैच खेले और 6167 रन बनाए। इस दौरान गिब्स ने 14 शतक और 26 अर्धशतक लगाए। 228 रन टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर है। हालांकि वो कभी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान तक नहीं पहुंच पाए।
7.ब्रेंडन मैक्कलम
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम जबरदस्त बल्लेबाज थे। वो टेस्ट में भी बिल्कुल वनडे की तरह खेलते थे। उनके नाम टेस्ट में तिहरा शतक भी दर्ज है लेकिन वो टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने अपने करियर में कुल 101 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 6453 रन बनाए। इस दौरान मैक्कलम ने 12 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा 4 दोहरे शतक भी उन्होंने अपने करियर में लगाए हैं।
6.क्रिस गेल
क्रिस गेल को ज्यादातर लोग टी20 में उनकी विस्फोटक पारियों के लिए जानते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 182 पारियां खेली और 7 हजार से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 शतक, 3 दोहरे शतक और 2 तिहरे शतक लगाए। इतने शानदार करियर के बावजूद वो टेस्ट करियर में कभी भी टॉप-5 रैंकिंग में नहीं आ पाए। उनके करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग-10 है।
5.जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच हैं। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। लैंगर ने अपने टेस्ट करियर में 105 मुकाबले खेले और 7696 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 30 अर्धशतक लगाए। 250 रन उनका उच्चतम स्कोर है। हालांकि वो कभी नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग नहीं हासिल कर सके।