4.इयान बॉथम (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। 1980 के दौरान बॉथम गेंद और बल्ले दोनों से एक जबरदस्त मैच विनर खिलाड़ी थे। बॉथम पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने और शतक बनाने का कारनामा किया था। उन्होंने अपने करियर में 102 टेस्ट और 116 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 383 और 145 विकेट चटकाए। इतने लंबे करियर के बावजूद बॉथम ने कभी वाइड गेंद नहीं डाली।
3.डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया)
डेनिस लिली को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। 1984 में जब वो रिटायर हुए तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था। अपने 13 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में लिली ने 70 टेस्ट और 63 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 355 और 103 विकेट लिए और कभी वाइड नहीं डाली।
2.बॉब विलिस (इंग्लैंड)
बॉब विलिस ने 1971 से 1984 तक इंग्लैंड की गेंदबाजी टीम की अगुवाई की। उन्होंने 1981 की एशेज सीरीज में सिर्फ 43 रन देकर 8 विकेट लेकर लगभग हारे हुए मैच को जिता दिया था। उन्होंने 90 टेस्ट मैच खेले और 325 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने कभी वाइड नहीं दिया।
1.फ्रेड ट्रूमैन (इंग्लैंड)
फ्रेड ट्रूमैन ने 1948 से लेकर दो दशक से भी ज्यादा समय तक इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने क्रिकेट इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 67 टेस्ट मैच खेले और 307 विकेट लिए। उन्होंने कभी अपने करियर में वाइड गेंद नहीं डाली।