Ad
अगर किसी को ऐसे किसी गेंदबाज का नाम लेने को कहा जाये जिसने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अंतिम ओवरों की गेंदबाजी को फिर से परिभाषित किया है तो वह नाम बिना संदेह श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का होगा। वह पिछले एक दशक से श्रीलंका की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे, लेकिन जब बात क्षेत्ररक्षण की आती है, तो वह अक्सर एक ख़राब क्षेत्ररक्षक के रूप में मैदान पर पाये जाते रहे हैं। मलिंगा काफी तेज है और जब वह चाहते हैं तब डाइव लगा सकते हैं, लेकिन कैच पकड़ने की बात करें तो इस मामले में वे अक्सर बहुत कमजोर रहे है। जाहिर है, वह हर गेम में कैच नहीं छोड़ते हैं, लेकिन गेंद की गति के बारे में उनकी स्थिति या निर्णय अक्सर गलत होते हैं
Edited by Staff Editor