Ad
एक दशक से अधिक समय तक खेलने वाले, जवागल श्रीनाथ विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह भारत के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक हैं और साथ ही, शायद ख़राब क्षेत्ररक्षकों में से एक जिन्हें टीम को अपने हाल के इतिहास में शामिल करना पड़ा। ज्यादातर तेज़ गेंदबाजों की तरह श्रीनाथ, थर्ड मैन या लॉन्ग लेग पर खड़े होते। वो कैच तो अच्छा पकड़ते थे लेकिन उनकी ग्राउंड फील्डिंग उतनी अच्छी नहीं थी। कंधे की चोट के बाद, उन्हें अपनी गेंद फेंकने की तकनीक को बदलना पड़ा। इसके चलते बैट्समैन अक्सर उन तक गेंद जाते ही दो रन दौड़ जाते थे।
Edited by Staff Editor