Ad
563 टेस्ट विकेट और 381 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट के साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा एक महान खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि खेल के अन्य सभी विभागों में वो अपनी टीम के लिये एक कमजोर कड़ी साबित होते थे। मैक्ग्रा की बल्लेबाजी टेस्ट मैच के एक टेलेंडर की तरह थी, जबकि उनका क्षेत्ररक्षण ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक भार था। वह अपने समय की ऑस्ट्रेलियाई टीम में सबसे खराब क्षेत्ररक्षक थे, और उनकी सबसे बड़ी असफलता शायद डीप में क्षेत्ररक्षण के दौरान जमीन को कवर न करने में उनकी असमर्थता थी।
Edited by Staff Editor