Ad
जब वकार यूनिस गेंदबाजी करते थे तो वह एक देखने लायक अनुभव होता था, क्यूंकि वह न सिर्फ केवल तेजी से और स्विंग के साथ बल्कि जहां भी चाहते थे, गेंद लगातार पिच करा सकते थे। अपने चरम पर हों, तो वकार को खेल पाना संभव ही नही था क्योंकि गेंद आमतौर लेट स्विंग हो लग जाती थी और अक्सर बल्लेबाज़ के जूतों पर या लेग स्टंप के आधार पर जा के लगती थी। वकार में 373 टेस्ट विकेट और 416 एकदिवसीय विकेट लिये हैं, जिसमें 35 अंतरराष्ट्रीय पांच विकेट हॉल भी शामिल हैं।
Edited by Staff Editor