Ad
हनीफ मोहम्मद ने पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 1957/8 में 337 रनों की पारी खेली और फिर 1 958/9 में प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में सबसे ज्यादा 499 रन की पारी खेली। इन दोनों पारीयों में जबरदस्त धैर्य का प्रदर्शन किया गया था। इन परियों ने उन्हें पाकिस्तान का पहला क्रिकेट सुपरस्टार बना दिया और उनकी बल्लेबाजी उन प्रमुख वजहों में से थी कि जनता के बीच खेल लोकप्रिय बन गया। इस प्रकार पाकिस्तान क्रिकेट में हनीफ की एक गाथा बनी। 55 टेस्ट मैचों के कैरियर में, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने 43.98 के औसत से 3915 रन बनाए, जिसमें 97 पारियों में 27 से अधिक पचास से ज्यादा रन का योगदान रहा। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में, उन्होंने 52.32 के औसत से 55 शतक जमाए हैं।
Edited by Staff Editor