इस लिस्ट में उन बल्लेबाजों के नाम हैं जिन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
Advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी मैच होते हैं तो काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता है। रनों का ढेर, लगातार, डाइव, टकराव, स्लेजिंग, खुशी का आदान-प्रदान भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैचों की कुछ विशेषताएं हैं।
दोनों ही देश के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जिताने के लिए कई बार ऐतिहासिक पारियां खेली हैं और आने वाले वर्षों में भी ये कहानी ऐसे ही देखने को मिलेगी। आइए आपको बताते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 10 यादगार पारियों के बारे में:
# 10 महेन्द्र सिंह धोनी- 139 नाबाद
सचिन तेंदुलकर के बाद महेंद्र सिंह धोनी भारत के दूसरे सबसे मशहूर क्रिकेटर हैं। जब ऑस्ट्रेलिया ने 7 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया तो सिर्फ रन, रन और रन ही बने थे। 19 अक्टूबर 2013 को मोहाली में खेले गये तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जॉर्ज बेली ने टॉस जीता और लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया क्योंकि उन्होंने महज 76 रनों के स्कोर पर 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। उस समय तक जब तत्कालीन भारतीय कप्तान एमएस धोनी क्रीज पर नहीं आये थे।
धोनी के आने से भारत की जान में जान आयी और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण मिचेल जॉनसन, क्लिंट मैकाय, शेन वॉटसन और जेम्स फॉल्कनर के खिलाफ धमाकेदार 139 रन बनाये। भारत ने 50 ओवरों की समाप्ति पर 303 रन का स्कोर खड़ा किया। लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।