# 1 रोहित शर्मा- 209
7 मैच की श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर थी, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने 2 नवंबर 2013 को श्रृंखला का फाइनल मैच की मेजबानी की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली ने लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया। भारतीय सलामी बल्लेबाज धवन और रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की अच्छी तरह से खबर ली। पारी के 19वें ओवर में जेवियर डोहर्टी ने 112 के शानदार सलामी साझेदारी का अंत किया। अगले ही ओवर में विराट कोहली भी आउट हो गए। जिसके बाद जिम्मेदारी रोहित शर्मा और सुरेश रैना के कंधो पर आ गयी। इसके बाद रोहित शर्मा ने अपनी जीवन की सबसे यादगार पारी खेली। रो-हिट मैन के अपने करियर के पहले डबल धमाके(209 रन) के साथ भारत ने 350 रन का आंकड़ा पार किया। शर्मा ने मैकाय, कुल्टर नाइल, फॉकनर और वॉटसन सभी के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया। रोहित की इस धमाकेदार पारी की बदौलत भारत 383 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। जिसमें एमएस धोनी की फिनिशिंग पारी भी यादगार रही। ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 326 रन का स्कोर ख़ड़ा कर सका और 29 बॉल शेष रहते ही ऑलआउट हो गया। रोहित ने 2014 में ही अपने नाम दूसरा शतक जड़ा था और इसी के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरे शतक लगाने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए। लेखक- श्रीधर अनुवादक- सौम्या तिवारी