भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के 10 सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

ddh

# 9 रिकी पोंटिंग- 140 नाबाद

rickyponting

जोहानिसबर्ग में 23 मार्च 2003 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के दौरान एक भी हार का सामना नहीं किया, जबकि भारत को फाइनल तक पहुंचने में ग्रुप स्टेज में केवल एक हार मिली थी वो भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों ही। कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रिकी पोंटिंग तब आये जब हेडन और गिलक्रिस्ट की जोड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 14वें ओवर में 100 रन पहुंचा दिया था। इसके बाद पंटर का तूफान देखने को मिला जिन्होंने 121 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 140 रन बनाये जिसमें सिर्फ 4 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इस आतिशी पारी का गवाह वांडरर्स स्टेडियम बना। गांगुली ने विकेट चटकाने के लिए आठ गेंदबाजों से गेंदबाजी करवायी लेकिन कोई भी पोटिंग और मार्टिन की जोड़ी को तोड़ नहीं सका और उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 359 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। आखिरकार भारत यह मैच 125 रन से हार गया और ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीत लिया।