फोटो गैलरी: 2016 की 10 ऐसी तस्वीरें जिन्होंने क्रिकेट को परिभाषित किया

karun-1482835101-800

2016 क्रिकेट के लिए काफा अच्छा साल रहा। इस साल कई बड़े टूर्नामेंट और द्विपक्षीय श्रृंखलायें हुईं। इस साल कई रिकॉर्ड बने और टूटे। फिर चाहे इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप रहा हो, इंडियन प्रीमियर लीग या फिर टेस्ट श्रृंखलाएं। हर सीरीज में वर्ल्ड क्रिकेट को एक नया हीरो मिला। इन सभी बड़े मैचों में कई यादगार पल आए जो सालों तक याद रखे जाएंगे। वेस्टइंडीज की महिला और पुरुष दोनों ही टीमें इस साल की टी-20 चैंपियन बनीं, वहीं साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को व्हाइटवाश कर दिया, दूसरी तरफ भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराकर साल का अंत नंबर वन टेस्ट टीम के साथ किया। इन सभी मैचों में कई ऐसे पल आए जिन्हें लोग भूलना नहीं चाहेंगे। आइए आपको फिर से लिए चलते हैं उन्हीं यादगार पलों के बीच इन तस्वीरों के साथ। 10. करुण नायर का यादगार तिहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में करुण नायर ने शानदार तिहरा शतक लगाया। वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले वो दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने और वर्ल्ड क्रिकेट के 5वें बल्लेबाज बने। अपनी 303 रनों की मैराथन पारी के दौरान करुण ने कई दर्शनीय शॉट लगाए, जिसकी वजह से भारतीय टीम टेस्ट मैचों में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से हराकर 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला 4-0 से अपने नाम की। 9. ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में स्वीमिंग gabba-1482835224-800 ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच साल का तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया। लेकिन ये मैच किसी और वजह से सुर्खियों में रहा और वो था स्टेडियम में स्वीमिंग पूल। स्टेडियम में एक स्वीमिंग पुल भी बनाया गया, ताकि फैंस स्वीमिंग करते हुए लाइव क्रिकेट मैच का मजा ले सकें। 8. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का ऐतिहासिक व्हॉइटवॉश sa-win-1482836196-800 दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को व्हॉइटवॉश कर इतिहास रच दिया। इस साल अक्टूबर में खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज में प्रोटियाज ने कंगारुओं को 5-0 से रौंद दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया। 7. पाकिस्तानी टीम का सेलिब्रेशन pak-push-ups-1482835375-800 इस साल पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लिश टीम पर शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तानी टीम के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने मैच मेंशानदार शतक लगाया और शतक लगाने का जश्न उन्होंने पुश अप करके मनाया। इसके बाद जब पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड पर 75 रनों से जीत दर्ज की तो सभी खिलाड़ियों ने मिस्बाह को फॉलो करते हुए पुश अप करके जश्न मनाया। 6. ब्रैंडन मैकलम का आखिरी टेस्ट मैच mccullum-1482835600-800 न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। क्राइस्टचर्च में इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। अपने आखिरी टेस्ट मैच को मैकलम ने अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से यादगार बना दिया। मैकलम ने मैदान के चारों तरफ श़ॉट खेलते हुए महज 54 गेंदों पर शतक जड़ दिया। ये टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक है।मैकलम ने अपने आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 145 रन बनाए। दुर्भाग्यवश न्यूजीलैंड की टीम ये मैच हार गई और मैकलम को विदाई मैच में जीत का तोहफा नहीं दे सकी। 5. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब जीता ipl-1482835621-800 डेविन वॉर्नर की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस साल का इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू को 8 रन से हराया। ये दूसरी बार है जब हैदारबाद की टीम ने आईपीएल का खिताब जीता। पिछली बार 2009 में उन्होंने ये प्रतियोगिता अपने नाम की थी। वो आईपीएल का दूसरा संस्करण था और तब हैदराबाद की टीम का नाम डेक्कन चार्जस था। उस वक्त भी फाइनल मैच में हैदराबाद के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू की ही टीम थी। 4. वेस्टइंडीज की महिला और पुरुष टीमें टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनीं wi-world-cup-1482835644-800 फटाफट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए ये साल काफी बेहतरीन साबित हुआ। भारत में खेले गए मेन और वुमेन टी-20 वर्ल्ड कप पर वेस्टइंडीज की टीम ने कब्जा किया। मेन टीम ने फाइनल मैच में जहां इंग्लैंड को हराया तो वहीं महिला टीम ने भी फाइनल में इंग्लैंड को ही हराकर टी-20 वर्ल्ड अपने नाम किया। 3. वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच हारने के बाद कोहली की निराशा kohli-sad-1482835671-800 भारत में खेले गए इस साल टी-20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने मेजबान भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई। कोलकाता में खेले गए सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कोहली के नाबाद 89 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 192 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अपने ताबड़तोड़ छक्कों से इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया और लेंडल सिमंस के 82 रनों की पारी की बदौलत 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई और कोहली के 89 रनों की पारी पर पानी फेर दिया। मैच के बाद कोहली के चेहरे पर हार की निराशा साफ देखी जा सकती थी। 2. कोहली का सचिन तेंदुलकर को झुककर प्रणाम kohli-bow-1459863904-800-1482835687-800 इस साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। मैच देखने के लिए कई बड़े क्रिकेट सितारे भी मैदान में पहुंचे। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस मौके पर स्टेडियम में मौजूद थे। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद कोहली ने मैदान से ही सिर झुकाकर सचिन तेंदुलकर का आर्शीवाद लिया। बारिश के कारण ये मैच 18 ओवरों का खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 13 गेंद रहते हुए 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 1.कप्तान धोनी का यादगार रन आउट dhoni-run-out-1482835703-800 (1) भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मुकाबले को इस साल का सबसे बेहतरीन टी-20 मैच कहा जा सकता है। बैंगलूरू में खेले गए इस मैच भारतीय टीम ने बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन लिया। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 स्टेज में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा था। दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो का मुकाबला था। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम को आखिरी ओवर में 3 गेंदों पर महज 2 रनों की जरुरत थी। सबको यही लग रहा था कि मैच बांग्लादेश के हाथ में है। लेकिन भारत के करिश्माई कप्तान धोनी ने अपनी चालाकी से मैच का पासा पलट दिया और बांग्लादेश को 3 रन नहीं बनाने दिया। भारतीय टीम ने आखिरी 3 गेंदों पर 3 विकेट निकाले। आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, स्ट्राइक पर थे बांग्लादेशी बल्लेबाज शुवागता। हार्दिक पांड्या ने मैच की निर्णायक गेंद शुवागता को डाली लेकिन शुवागता गेंद को हिट नहीं कर सके और गेंद कप्तान धोनी के दस्तानों में चली गई फिर भी दोनों बांग्लादेशी बल्लेबाजी बाई के रुप में रन चुरान के लिए दौड़ पड़े पर लेकिन कप्तान धोनी बांग्लादेशी बल्लेबाजों से तेज निकले और उन्होंने 15 यार्ड का फासला तय करते हुए स्ट्राइकर छोर पर मुस्तफिजुर रहमान को रन आउट कर दिया। इस तरह से भारतीय टीम ने सांसों को थाम देने वाले इस मैच में रोमांचक जीत हासिल की।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications