भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मुकाबले को इस साल का सबसे बेहतरीन टी-20 मैच कहा जा सकता है। बैंगलूरू में खेले गए इस मैच भारतीय टीम ने बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन लिया। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 स्टेज में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा था। दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो का मुकाबला था। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम को आखिरी ओवर में 3 गेंदों पर महज 2 रनों की जरुरत थी। सबको यही लग रहा था कि मैच बांग्लादेश के हाथ में है। लेकिन भारत के करिश्माई कप्तान धोनी ने अपनी चालाकी से मैच का पासा पलट दिया और बांग्लादेश को 3 रन नहीं बनाने दिया। भारतीय टीम ने आखिरी 3 गेंदों पर 3 विकेट निकाले। आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, स्ट्राइक पर थे बांग्लादेशी बल्लेबाज शुवागता। हार्दिक पांड्या ने मैच की निर्णायक गेंद शुवागता को डाली लेकिन शुवागता गेंद को हिट नहीं कर सके और गेंद कप्तान धोनी के दस्तानों में चली गई फिर भी दोनों बांग्लादेशी बल्लेबाजी बाई के रुप में रन चुरान के लिए दौड़ पड़े पर लेकिन कप्तान धोनी बांग्लादेशी बल्लेबाजों से तेज निकले और उन्होंने 15 यार्ड का फासला तय करते हुए स्ट्राइकर छोर पर मुस्तफिजुर रहमान को रन आउट कर दिया। इस तरह से भारतीय टीम ने सांसों को थाम देने वाले इस मैच में रोमांचक जीत हासिल की।