# गार्गी बैनर्जी (14 साल 165 दिन)
गार्गी बैनर्जी भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1 जनवरी 1978 को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मैच में सिर्फ 14 साल और 165 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था। गार्गी बैनर्जी का रिकॉर्ड पिछले 42 साल में कोई नहीं तोड़ पाया है।
# शैफाली वर्मा (15 साल और 239 दिन)
24 सितम्बर 2019 को सूरत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की नई ओपनर ने सिर्फ 15 साल और 239 दिन की उम्र में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वह भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली खिलाड़ी भी बनीं। इसके अलावा वह भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं।
# रजनी वेणुगोपाल (15 साल 283 दिन)
रजनी वेणुगोपाल ने 7 मार्च 1985 को कटक में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और सबसे कम उम्र (15 साल 283) में टेस्ट डेब्यू करने वाली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं। इसके बाद 15 मार्च 1985 को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही पटना में 15 साल 291 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था।