# तिरूष कामिनी (16 साल 136 दिन)
13 दिसंबर 2006 को जयपुर में तिरुष कामिनी ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 16 साल और 136 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था। भारत की तरफ से वनडे डेब्यू के मामले में वह तीसरी सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
# ऋचा घोष (16 साल और 137 दिन)
12 फरवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में ऋचा घोष ने 16 साल और 137 दिन की उम्र में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और भारत की तरफ से टी20 डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी भी बनी थीं।
# नीलिमा जोगलेकर (16 साल 184 दिन)
1 जनवरी 1978 को वर्ल्ड कप के मैच में नीलिमा जोगलेकर ने कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ 16 साल 184 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था। इसी मैच में गार्गी बैनर्जी ने भारतीय रिकॉर्ड बनाया था, जो आज तक कायम है।
Edited by निशांत द्रविड़