# स्नेहा दीप्ति (16 साल 204 दिन)
स्नेहा दीप्ति ने 2 अप्रैल 2013 को बड़ौदा में बांग्लादेश के खिलाफ 16 साल और 204 दिन की उम्र में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके 10 दिन बाद अहमदाबाद में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ही 16 साल और 214 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था।
# मिताली राज (16 साल 205 दिन)
भारतीय टीम की महान बल्लेबाज और दिग्गज कप्तान मिताली राज ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन कींस में 16 साल और 205 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था। गौरतलब है कि मिताली राज अभी भी भारत की तरफ से खेल रही हैं और उनका करियर लगभग 21 सालों का हो गया है।
# स्मृति मंधाना (16 साल और 261 दिन)
भारतीय टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 5 अप्रैल 2013 को बड़ौदा में बांग्लादेश के खिलाफ 16 साल और 261 दिन की उम्र में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके पांच दिन बाद अहमदाबाद में 10 अप्रैल 2013 को स्मृति ने बांग्लादेश के खिलाफ ही 16 साल और 266 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था।