युवराज सिंह और रविंद्र जडेजा जैसे सितारे नहीं हैं टॉप-10 में शामिल, पवन नेगी ने सभी को चौंकाया
Advertisement
क्रिकेट के व्यव्सायीकरण के बाद खिलाड़ियों की जेब पर इस खेल ने ज़बर्दस्त असर डाला है, देखते ही देखते क्रिकेटर अब मालामाल हो जाते हैं। दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड बीसीसीआई के अंदर खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर के लिए ये खेल किसी लॉटरी लगने से कम नहीं।
अगर इसे आईपीएल से मिला दिया जाए तो फिर सोने पर सुहागा समझिए, खिलाड़ियों को मिलने वाली अनुबंधित रक़म और बीसीसीआई की ओर से उनके स्लैब के हिसाब से सैलरी, यानी पैसे ही पैसे।
बीसीसीआई की इस साल की सालाना रिपोर्ट यानी 2014-15 के हिसाब से आपके सामने टीम इंडिया के 10 ऐसे खिलाड़ियों की फ़हरिस्त जिनकी हुई है सबसे ज़्यादा कमाई।
नोट: इस लिस्ट में खिलाड़ियों को मिलने वाली सिर्फ़ उन रकमों का ज़िक्र किया जा रहा है, जो उन्हें बीसीसीआई की तरफ़ से उनके IPL अनुंबध और केंद्रीय अनुंबधित (ग्रेड ए, ग्रेड बी, ग्रेड सी) की राशि है। इसके अलावा जो उन्हें विज्ञापन और मैच फ़ीस मिलती है उसका ज़िक्र नहीं है।#10 हरभजन सिंह
भारत के सबसे सफल स्पिनर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले हरभजन सिंह भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हों, लेकिन इस लिस्ट में वह 10वें नंबर पर काबिज़ हैं।
हरभजन सिंह की इस साल आईपीएल की कमाई में बेहतरीन इज़ाफ़ा हुआ, साढ़े 5 करोड़ से बढ़कर उन्हें इस साल आईपीएल में 8 करोड़ मिले। इस साल उन्हें भारतीय टी20 क्रिकेट टीम में भी जगह मिली, और वह केंद्रीय अनुंबध में ग्रेड सी में रहे।
IPL से कमाई: 8 करोड़ रुपये
BCCI के केंद्रीय अनुंबध से कमाई: 25 लाख रुपये (ग्रेड सी)
कुल कमाई: 8 करोड़ 25 लाख रुपये