10 भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जिनकी चमक फीकी पड़ गयी

mithun
# 9 वी आर वी सिंह
b95e6-1506558090-800

विक्रम राज वीर सिंह या वीआरवी सिंह ने अपने शुरुआती वर्षों में सही गेंदबाजी नहीं कि, जो कि 145 किमी प्रति घंटे से ऊपर की गति को नियमित रूप से करते थे। 22 साल की उम्र में उन्हे 2006 में वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया था लेकिन उस दौरे पर वो महज 2 टेस्ट मैच खेल पाए और 2 विकेट लिए उसी साल उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी भी 2 टेस्ट खेले, लेकिन केवल 3 विकेट ले पाए। इसके बाद विश्व कप टीम में उन्हे जगह नहीं मिली लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में वो टीम में चुने गए। चोट लगने के बाद उनकी गेंदबाजी से वो गति जाती रही। टेस्ट मैच -5 विकेट-8 औसत-53.37 स्ट्राइक रेट-83.6 इकॉनामी-3.82 =========================================================== एकदिवसीय मैच-2 विकेट-0 औसत - स्ट्राइक रेट - इकॉनामी-8.75

Edited by Staff Editor