10 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला 

इन भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला खेलने का मौका
इन भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला खेलने का मौका

#) 2009 टी20 वर्ल्ड कप (दिनेश कार्तिक और प्रवीण कुमार)

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

भारतीय टीम: महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, इरफान पठान, जहीर खान, इशांत शर्मा, दिनेश कार्तिक और प्रवीण कुमार।

2009 में दूसरा टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में हुआ था। बतौर गत विजेता टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम सुपर 8 में अपने सभी मुकाबले हारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। भारतीय 15 सदस्यीय टीम में 13 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला, लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

वीरेंदर सहवाग की जगह टीम में शामिल किए गए दिनेश कार्तिक और तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल पाए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता