यह बात हमेशा कही जाती है कि भारतीय बल्लेबाज शॉर्ट गेंद पर सहज महसूस नहीं करते हैं और यह बात काफी हद तक सच भी है। घरेलू मैचों में तेज गति के गेंदबाज की कमी और धीमी पिच की वजह से बल्लेबाजों को प्रथम श्रेणी मैचों में तेज गेंदबाजों को खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता है।
इसी का परिणाम है कि भारतीय बल्लेबाज विदेशी सरजमीं पर लगातार शॉर्ट गेंदों के खिलाफ पुल और हुक शॉट खेलने में जूझते नजर आते हैं और विदेशी गेंदबाजों इसी का काफी फायदा भी उठा ले जाते हैं। हालांकि पिछले लगभग ढाई दशकों में भारतीय बल्लेबाजों ने पहले के मुकाबले शॉर्ट गेंदों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने लगे हैं। कई नये खिलाड़ी उभरकर सामने आये हैं जो बड़ी आसानी से पुल और हुक दोनों ही शॉट खेल सकते हैं।
आज हम आपको उन्हीं भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बतायेंगे जिन्हें पुल शॉट लगाने में महारत हासिल है:
10. महेंद्र सिंह धोनी
भारत के महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भले ही तकनीकी रूप से टीम के अन्य बल्लेबाजों से काफी पीछे हैं लेकिन धोनी के बल्लेबाजी करने को जो अपना तरीका है वो काफी कारगर है और वो इसी से विश्व के हर कोने में आसानी से रन बना लेते हैं।
धोनी अपने ज्यादातर शॉट खेलने में ताकत का काफी इस्तेमाल करते हैं और हेलीकॉप्टर इसका सबसे अच्छा उदाहरण है लेकिन ज्यादातर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि धोनी को पुल शॉट खेलने की भी महारत हासिल है। धोनी द्वारा खेले गये पुल शॉट किसी अन्य बल्लेबाजों के पुल शॉट से किसी भी मायने में कम आकर्षक नहीं होते।
धोनी अपने तेज आँखों और मजबूत बॉटमहैण्ड की बदौलत विश्व की किसी भी तेज़ गेंदबाज के खिलाफ आसानी से यह शॉट लगा सकते हैं।