Ad
दिल्ली का यह सलामी बल्लेबाज कुछ साल पहले तक खेल के तीनों प्रारूपों में टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी था। पीछे मुड़ कर देखें तो गंभीर भी उस बल्लेबाजों में से हैं जो पुल शॉट काफी आसानी से खेलते थे।
गंभीर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने आसानी से पुल शॉट खेल लेते थे और आज भी आईपीएल मैचों में वो इस शॉट को लगातार खेलते देखे जा सकते है।
जब गंभीर भारतीय टीम के ओपनर हुआ करते थे तो उनके पुल शॉट गेंदबाजों को उनके गेंद की दिशा और लम्बाई बदलने के लिए मजबूर कर देते थे।
Edited by Staff Editor