Ad
युवराज उन कुछ भारतीय खिलाड़ियों में हैं जो स्पिनर के मुकाबले तेज गेंदबाजों को खेलना ज्यादा पसंद करते हैं और इसका सबसे बड़ा कारण है पुल शॉट , जिसका इस्तेमाल वो तेज गेंदबाजों शॉर्ट पिच गेंदों पर करते हैं।
अपने शुरूआती दिनों के दौरान युवराज कंक्रीट की पिच पर गेंदबाजी मशीन से अभ्यास करते थे। यही कारण है कि वो तेज गेंदबाजों को इतनी आसानी से खेल लेते हैं और इसमें उनका सबसे कारगर पुल शॉट साबित होता है।
अपने पुरे करियर के दौरान सीमित ओवरों के खेल में उन्हें क्रिकेट गेंद का सबसे अच्छा स्ट्राइकर माना जाता रहा है। युवी ने इस शॉट का इस्तेमाल लगभग सभी तेज गेंद गेंदबाजों के खिलाफ किया है।
Edited by Staff Editor