Ad
मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज़ी के स्तंभ में से थे, लेकिन 2006 में वो अपनी ज़िंदगी की ज़बरदस्त फॉर्म से गुजरे। उस साल युसुफ ने 99.33 की शानदार औसत से 1,788 रन बनाए और एक कैलंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए। यह रिकॉर्ड आज भी इनके नाम है । उसी पीरियड में युसुफ ने 9 टेस्ट शतक भी लगाए, जो आज भी रिकॉर्ड है। युसुफ ने उस टाइम पर इंग्लैंड को उनकी सरजमी पर हराने में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही में भारत की खिलाफ मिली 1-0 की जीत में भी युसुफ का अहम योगदान था। उस सीरीज में उन्होंने 2 शतक लगाए थे। उनकी बोर्ड के साथ मतभेद के कारण, वो टीम के लिए 2010 के बाद नहीं खेल पाए।
Edited by Staff Editor