Ad
गौतम गंभीर फिलहाल ज़रूर भारतीय टीम का हिस्सा न हो, लेकिन एक टाइम पर वो स्टार बैटिंग लाइनउप के अहम हिस्सा थे। गंभीर ने 2007 टी20 विश्व कप में फ़ाइनल में खेली गई शानदार पारी की बदौलत टीम को पहला विश्व कप जिताया। 2008 और 2009 गंभीर के करियर के लिए वनडे और टेस्ट मैच में शानदार रहे। उस पीरियड में गंभीर आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर भी बने, साथ में आईसीसी रेंकिंग में नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज़ भी रहे। 2008-09 सीजन में गंभीर ने अपनी 9 सेंचुरी में से 5 , ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मारी। उस समय उनकी औसत 85 की रही, साथ में उनके नाम वनडे में भी 5 शतक मारे।
Edited by Staff Editor