Ad
अमला के करियर को देखते हुए यह पहचान पाना कि कौन सा साल उनके लिए सबसे अच्छा रहा, यह थोड़ा मुश्किल होगा। आंकड़ों की बात करें तो 2010 में सारे फॉर्मैट में इनका प्रदर्शन शानदार रहा। उस साल अमला ने 11 टेस्ट मैच में 78 की औसत से 1249 रन बनाए थे, जिसमे 5 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी शामिल थी। अमला साउथ अफ्रीका की बैटिंग लाइनउप की रीड की हड्डी हैं। इनके तीनों फॉरमैट में मिलाकर 14000 रन बनाए हैं।
Edited by Staff Editor