Ad
माइकल क्लार्क के लिए 2012 का साल किसी यादगार सपने से कम नहीं रहा। साल की शुरुआत में उन्होंने भारत के खिलाफ 329 रन बनाकर और साल का अंत किया श्रीलंका के खिलाफ बॉक्सिंग टेस्ट में शतक लगाकर। इस बीच क्लार्क ने 11 मैच में 100 के ऊपर की औसत से 1,595 रन बनाए। जिसमें तीन डबल सेंचुरी शामिल थी और 2 लगातार साउथ अफ्रीका के खिलाफ आई। क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया, खासकर रिकी पोंटिंग की सन्यास के बाद।
Edited by Staff Editor