Ad
संगकारा श्रीलंका के स्टार बल्लेबाजों में से एक है और पिछले साल रिटायर होने से पहले वो और महेला जयव्रधने टीम की मिडिल ऑर्डर की जान थे। उनके रिटायर होने से पहले, वो अपनी पर्पल पैच में थे। जिस तरह वो रन बना रहे थे तो सबको यही लग रहा था कि वो क्यों यह गेम छोड़ रहे है। 2014 में खेले गए 11 टेस्ट मैच में संगकारा ने 72 की औसत से 1,438 रन बनाए जिसमें 4 शतक शामिल थे, 319 उनका सर्वाधिक स्कोर था। 2015 में 14 वनडे में कुमार ने खूब रन बनाए, खासकर वर्ल्ड कप में जहां इन्होंने 4 लगातार सेंचुरी भी मारी। उस विश्व कप में कुमार ने 541 रन मारे, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मार्टिन गुप्टिल से 6 रन कम थे। उन्होने अपना करियर शानदार तरीके से खत्म किया।
Edited by Staff Editor