पिछले कुछ सालों में क्रिकेटरों का फिटनेस लेवल काफी अच्छा हो गया है। अब क्रिकेटर पहले की तुलना में ज्यादा फिट और तंदरूस्त नजर आते हैं। यही कारण है कि अब वे प्रतिकूल परिस्थितियों में भी आसानी से ढल जाते है और क्रिकेट के मैदान में अपना सौ फीसद देने में सफल होते है। हालांकि अब भी कई क्रिकेटर ऐसे मिल जाएंगे जिनके लिए एक लंबे समय तक फिट रहना काफी मुश्किल होता है। खासकर तेज गेंदबाजों के साथ अब भी नियमित फिटनेस की समस्या आती है।
लेकिन कई क्रिकेटर ऐसे भी होते है जो अपने देश या टीम के लिए मुश्किल से ही कोई मैच मिस करते हैं। तो आज चर्चा ऐसे ही दस क्रिकेटरों की जो बिना चोटों के दुष्चक्र में फसे लम्बे समय तक अपने देश और टीम की सेवा करते रहें।
राहुल द्रविड़
भारतीय बल्लेबाजी के महान दिग्गज राहुल द्रविड़, एक बल्लेबाज और कभी-कभी विकेटकीपर के रूप में भी टीम के लिए हमेशा उपस्थित रहते थे। वह भारत के शीर्ष क्रम के एक महत्वपूर्ण कड़ी थे। द्रविड़ ने अपने 16 वर्ष के लंबे कैरियर के दौरान 164 टेस्ट और 344 वनडे खेला और कभी किसी बड़े चोट का शिकार नहीं बने।
द्रविड़ का शीर्ष स्तर पर यह स्थायित्व उनके फिटनेस के कारण था और इसी वजह से वह एक लंबा और सम्मानजनक कैरियर प्राप्त कर सके। एक समय तो ऐसा आया था जब उन्होंने बिना कोई ब्रेक लिए भारत के लिए लगातार 93 टेस्ट मैच खेला।
Published 24 Sep 2017, 13:20 IST