पवन नेगी
2016 के आईपीएल में पवन नेगी सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में नीलाम हुए थे, जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। जिसमें शानदार प्रदर्शन के कारण 2016 में उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें यूएई के खिलाफ ही एकमात्र मैच खेलने का मौका मिला। वर्तमान आईपीएल सीजन में वह आरसीबी के लिए खेल रहे हैं।
संदीप शर्मा
संदीप शर्मा आईपीएल के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और इसी आधार पर उन्हें 2015 में भारतीय टी20 टीम में भी शामिल किया गया लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण वह जल्द ही टीम से बाहर हो गए।
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, उनका प्रदर्शन भी इस टीम के लिए बेहद शानदार रहा है और इसके आधार पर उन्हें भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका भी मिला। सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में मात्र 19 रन बनाए और इसके बाद टीम ने शायद उनके नाम पर दोबारा विचार नहीं किया।