फिल्म एम एस धोनी- द् अनटोल्ड स्टोरी से आप ले सकते हैं जीवन की 10 बड़ी सीख । आइए आपको बताते हैं क्या है वो सीख
Advertisement
फिल्म एम एस धोनी- द् अनटोल्ड स्टोरी भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है । हाल ही में ये फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला । फिल्म ब्लॉकबॉस्टर साबित हुई । एम एस धोनी बॉलीवुड की सफल बॉयोपिक फिल्मों में से एक रही ।
एक तरफ हम जहां फिल्म की सफलता और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात कर रहे हैं तो वहीं इस फिल्म का एक दूसरा पहलू भी है । फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जिससे लोग प्रेरणा ले सकते हैं ।
आइए आपको बताते हैं फिल्म के 10 ऐसे डॉयलॉग के बारे में जिससे आप सही मैसेज लेकर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं :
सर अगर आप कहें, तो मैं ओपन करुं ? -
अगर आपके पास क्षमता है तो फिर अपने ऊपर पूरा विश्वास रखें और कोशिश करते रहें । फिल्म के एक सीन में केंद्रीय विद्यालय के खिलाफ मैच में धोनी ओपनिंग करना चाहते थे । उन्होंने अपने कोच से सलामी बल्लेबाज के रुप में खेलने के लिए पूछा ।
क्योंकि उन्हें अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा था और वहीं कॉन्फिंडेस उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी दिखाया, जब युवराज सिंह की जगह वो खुद बल्लेबाजी करने के लिए आगे आए और विजयी छक्का लगाकर 28 साल बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाया ।
इससे हमें सीख मिलती है कि अगर आपके पास काबिलियत है तो बस अपने आपको आप हतोस्ताहित ना होनें दे । खुद पर भरोसा बनाए रखें , इससे आपको जीवन के हर मोड़ पर सफलता मिलेगी ।