असफलता मजबूत से मजबूत इरादों वाले इंसान को भी तोड़ सकती है । इसलिए ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसका कैसे सामना करते हैं । इस सीन में यही दिखाया गया है कि कैसे बुरे दौर में आप अपनी मजबूत इच्छाशक्ति से उससे पार पा सकते हैं । असफलता मिलने पर भी धैर्य रखना और ज्यादा मेहनत करके खुद को और तराशना, यही इस सीन से सीख मिलती है ।
Edited by Staff Editor