हम सबको पता है कि जिंदगी में धूप-छांव आते रहते हैं, इस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है । जीवन की इन्हीं परिस्थितियों से निपटने के लिए फिल्म के एक सीन में मिस्टर गांगुली धोनी को कहते हैं ' मेरिट पर खेलना है और टिके रहना है" । दुख और सुख जीवन के एक ही सिक्के के दो पहलू हैं । इसलिए जरुरी है कि हम वक्त को पहचानें और उसी के हिसाब से अपने आपको ढालें । हम सबको संयम से हालात पर काबू पाने की कोशिश करना चाहिए । इसको इस रुप में भी ले सकते हैं कि अलग-अलग स्वभाव के इंसान से आप कैसे निपटते हैं ।
Edited by Staff Editor