क्रिकेट में एक ओपनर का काम बिल्कुल भी आसान नहीं होता, एक ओपनर को नई गेंद का सामना करना होता है और वो भी तब, जब एक गेंदबाज मानसिक और शारीरिक तौर पर एकदम तरों-ताज़ा होता है।
एक सलामी बल्लेबाज़ को पूरी ध्यान के साथ खेलना होता है और टीम के लिए रन भी बनने होते हैं, यह किसी के लिए भी आसान नहीं होता। हालांकि विश्व क्रिकेट में ऐसे कुछ बल्लेबाज़ रहे हैं, जिन्होंने अपना करियर एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर शुरू किया, लेकिन बाद में वो एक ओपनर बनकर उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े।
आइये नज़र डालते हैं उन 10 मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर, जो बाद में सफल ओपनर्स बने
1- सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के ताबड़तोड़ ओपनर्स में से एक, जिन्होंने 90 के दशक में पिंच हिटिंग की शुरुआत की। शुरुआत में जयसूर्या एक मिडिल और निचले क्रम के बल्लेबाज़ थे। वो टीम के लिए अंतिम कुछ ओवर्स में तेज़ रन बनाते थे। वो 1989 में अपने डैब्यू वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वे नंबर बल्लेबाज़ी करने आए और वो सिर्फ 3 रन ही बना पाए।
उनकी किस्मत बदली 1993-94 में, जब उन्हें नई गेंद खेलने का मौका मिला। वो बैटिंग ऑर्डर में ऊपर नीचे करते रहते थे और एक बार तो वो 7वे नबर पर भी खेलने आए। 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ वो अर्जुना रणतुंगा के साथ ओपनिंग करने आए और उन्होंने 77 रनों की पारी खेली। उसके बाद वो टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज़ बन गए और करियर के अंत में उन्होंने 21,032 इंटरनेशनल रन बनाए।
े: