10- सचिन तेंदुलकर
सचिन के नाम वनडे में वो हर एक रिकॉर्ड हैं, जोकि एक बल्लेबाज़ के नाम होना चाहिए, वो निश्चित ही सबसे अच्छे ओपनिंग बल्लेबाज़ है। उन्होंने 23 साल तक वनडे क्रिकेट खेला, लेकिन उनकी शुरुआत एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर हुई।
नंबर 5 पर खेलते हुए वो लगातार दो बार 0 पर आउट हुए। 1994 तक वो चौथे और 5वे नंबर पर खेले और पहले 78 वनडे में उनके नाम एक भी शतक नहीं था। हालांकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्हें अजय जडेजा के साथ ओपनिंग का मौका मिला और उन्होंने 49 गेंदो पर 82 रन बनाकर अपनी छाप भी छोडी।
उसके बाद उनके नाम 49 वनडे सेंचुरी है और उन्होंने ही सबसे ज्यादा वनडे रन भी बनाए हैं। वो 2012 तक वनडे खेले और 200 रन बनाने वाले भी वो पहले बल्लेबाज़ थे। किसी को नहीं कि आज सचिन इतने रन बना पाते, अगर 1994 में अजहर उन्हें ओपनिंग के लिए ना भेजते तो।
लेखक- आद्या शर्मा, अनुवादक- मयंक महता