2- जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ जस्टिन लैंगर को उनकी ध्यान के लिए और ऑफ साइड में उनके शॉट्स के लिए जाना जाता था, इसके साथ ही वो फास्ट बॉलिंग के अच्छे बल्लेबाज़ थे। हालांकि उनके करियर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और वो अपने करियर के पहले 6 सालों में सिर्फ 8 टेस्ट ही खेल पाए, उनकी शुरुआत एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में हुई थी, इसके बाद उन्हें मौका मिला मैथ्यू हेडन के साथ ओपनिंग करने का, जिसे इनके करियर का टर्निंग पॉइंट भी कहा गया। उसके बाद अब तक इन दोनों को सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों के तौर पर देखा जाता हैं।
लैंगर के नाम 5000 से ज्यादा टेस्ट रन हैं और वो हेडन का भी पूरा साथ देते थे, हालांकि दोनों के खेलने का अंदाज़ बिल्कुल अलग था, फिर भी। लैंगर 2007 में रिटायर हुए, तब तक उन्होंने 105 टेस्ट में 7696 रन बनाए थे और उनका सर्वाधिक स्कोर था 250 का।