3- मार्क वॉ
मार्क वॉ को हमेशा ही बल्लेबाज़ी करते देखना सुखद होता था, खासकर जब वॉ अपनी लय में हो। मार्क वॉ ने एडम गिलक्रिस्ट के साथ मिलकर शानदार ओपनिंग साझेदारी बनाई और वॉ टीम के दूसरे सबसे सफल ओपनिंग पेयर भी बने, उनसे आगे सिर्फ हेडन और गिलक्रिस्ट की ही जोड़ी थी। उन दोनों ने मिलकर साथ में 93 वनडे में ओपनिंग की और 3919 रन साथ में जोड़े, जिसमे 8 बार उनकी साझेदारी 100 के पार गई।
वॉ ने शुरुआत एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में की, जिसमे की वॉ टेस्ट में भी खेलते थे। जनवरी 1996 में उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 130 रन बनाए। 4 पारियों बाद उन्होंने एक बार फिर 130 और 126 रन बनाए और खुद को एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में स्थापित किया। वॉ 2002 में रिटायर होने से पहले ओपनर ही रहे और अंत में उनके नाम 8500 वनडे रन थे।