5- रोहित शर्मा
जब रोहित शर्मा ने 2007 में टीम में पहली बार आए तब इंडिया का टॉप ऑर्डर काफी संतुलित था, इसलिए उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलने की जगह दी गई । वो कभी भी लगातार रन नहीं बना पाए, जिससे सब काफी परेशान थे, 2012 तक उन्होंने तीन बार ओपनिंग की, लेकिन वो कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए।
2013 के बाद से उनकी किस्मत ऐसे बदली कि मानों सारा जग ही उनके लिए पलट गया हो। 2013 की शुरुआत में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग का मौका मिला और उन्होंने गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग की और 83 रन बनाए। उसके बाद वो लगातार टीम को शुरुआत दिलाते रहे। हालांकि उसी साल अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहले नाबाद रहते हुए 141 रन बनाए, फिर उसी सीरीज में 209 रन बनाए और अगले साल उन्होंने 264 रन बनाए। वो अभी 29 साल के ही हैं और वो काफी कुछ हासिल कर सकते है।